मध्यप्रदेश नाट्य ,आधार तल मुल्ला रमूजी संस्कृतिक भवन बाणगंगा चौराहे पर स्थानान्तरित हो गया है | नाट्य के नये स्थान पर "चबुतरा मंच " हेतु निर्माण कार्य की पहली ईट निर्देशक द्वारा रखी गई | इसे रंग समूहों को निःशुल्क प्रदर्शन हेतु भी सुविधानुसार प्रदान किया जाएगा और रंगकेंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा |